Video

Advertisement


6 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथाें गिरफ्तार
morena, Patwari arrested, red handed
मुरैना । सरकारी नौकरी में अच्छा वेतन पाने के बाद भी नौकरशाहों का लालच डगमगा रहा है। आए दिन ऐसे लालची रिश्वतखोंरों को लोकायुक्त ट्रेप कर रही है। बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने मुरैना जिले में एक पटवारी को छह हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त की टीम ने जब उसे हाथ धुलवाएं तो गुलाबी हो गए। इससे सबूत और पुख्ता हो गए कि उसने रिश्वत ली है। क्योंकि रूपयों पर केमीकल लगाकर दिए गए थे।
 
जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता कैथोंदा निवासी राममोहन गुर्जर को पिता द्वारा खरीदी गई जमीन का नामांतरण कराना था। इसलिए वह पटवारी सुनील शर्मा से मिला। जब उससे नामांतरण करने को कहा तो पटवारी ने कहा कि काम बिना लेन-देन के नहीं होगा। उसने नामांतरण कराने के एवज में 8 हजार रूपए रिश्वत के मांगे, हालांकि राममोहन ने कहा कि उसके पास इतनी रकम नहीं है, लेकिन पटवारी बिना पैसों के नामांतरण करने को राजी नही हुआ। मजबूरीवश पटवारी ने उसे 6 हजार रूपए दे दिए। लेकिन वह दो हजार रूपए और मांग रहा था।
 
राममोहन ने परेशान होकर लोकायुक्त में जाकर शिकायत की। इस पर  पटवारी काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई गई। पहले सबूत इकट्ठे किए गए फिर राममोहन की पटवारी से बात कराकर बाकी दो हजार रूपए देने आने को कहा। पटवारी ने उसे ठिकाना बताया। बुधवार काे जब फरियादी पटवारी काे रिश्वत के पैसे देने पहुंचा।  जब रूपए लेकर राममोहन पटवारी के पास पहुंचा और रकम उसे थमा दी तो पहले से ही तैयार लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। पटवारी सुनील शर्मा जिले के सिहोंनिया मौजा के पटवारी हल्का नंबर 33 पर पदस्थ हैं ।
Kolar News 8 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.