Video

Advertisement


पीथमपुर में जहरीले कचरे से भरा कंटेनर गायब होने का गलत स्टेटस डालने वाले दो गिरफ्तार
dhar, Two arrested , Pithampur
धार । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने के विरोध में दो दिन तक हुए भारी हंगामे के बाद फिलहाल शांति का माहौल है। पीथमपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात है, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार की रात सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि जहरीले कचरे से भरा एक कंटेनगर गायब हो गया है। इससे नगर की शांति बिगड़ने जैसी स्थिति बनी। पुलिस ने सोमवार को कंटेनर को लेकर गलत स्टेटस डालने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।


दरअसल, रविवार की सुबह पूरे क्षेत्र में यह अफवाह फैल गई थी कि भोपाल से आए 12 कंटेनर में से एक कंटेनर गायब है। इस अफवाह से क्षेत्र में एक बार फिर भय का माहौल बन गया था। प्रशासन ने तत्काल जनप्रतिनिधियों का दौरा करवाया, जिसके बाद वहां 12 कंटेनर पाए गए। पीथमपुर बचाओ समिति के संयोजक हेमंत हिरोले ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप तथा अन्य जगह यह अफवाह चल रही थी कि 11 कंटेनर हैं और एक कंटेनर गायब है। इस अफवाह को दूर करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार सहित बाकी लोगों को बुलाया गया था। हम सभी ने वहां जाकर देखा तो कंटेनर था, साथ ही उस पर लगी हुई सील भी दिखी। उन्होंने जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।


एसडीएम प्रमोद सिंह गुजर ने कहा कि कुछ वॉट्सपग्रुप पर गलत सूचना चल रही थी कि एक कंटेनर कम हो गया है। हमने जनप्रतिनिधि को भेजा और सभी ने देखा कि सभी कंटेनर सुरक्षित हैं। कोई कंटेनर गायब नहीं था। सभी को 12 कंटेनर गिनवाए गए और उन पर लगी तांबे की सील भी दिखाई गई। इसके बाद भस्मक भी दिखाया गया।


रविवार को भरत मीणा निवासी फकीर मोहल्ला पीथमपुर ने वॉट्सएप स्टेटस तथा गोवर्धन पंवार निवासी गांव खंडवा ने पीथमपुर इंस्टाग्राम आईडी पर स्टेटस डाला था। इसमें लिखा था कि पीथमपुर की जनता सुनो जो 12 कंटेनर आए थे, उसमें से दो कंटेनर गायब हो गए हैं। कहां गए वे कंटेनर। सोमवार को पुलिस ने पुलिस ने कचरे के संबंध में भ्रामक पोस्ट करने वाले दोनों लोगों को हिरासत में लिया है और फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
Kolar News 6 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.