Advertisement
जबलपुर । शुक्रवार को सिविल लाइन पुलिस थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को मांगी गई रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए लोकायुक्त ने दबोच लिया। सब इंस्पेक्टर ने एक पुराना केस निपटने के नाम पर और न देने पर धाराये बढ़ाने कि धमकी पर शिकायत कर्ता से रिश्वत की डिमांड की थी।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजय साहू के मुताबिक जहांगीर खान पिता जाकिर खान 28 वर्ष निवासी टेडी नीम शास्त्री वार्ड हनुमानताल ने लिखित शिकायत दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि वह पुरानी गाड़ियों की खरीद बेच ने का काम करता है। इसी सिलसिले में एक गाड़ी खरीदने के कारण थाना सिविल लाइन में उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अपराध में से नाम हटाने बाबत उप निरीक्षक विनोद दुबे ने 10हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी रिश्नवत न देने पर धाराये बढ़ाने कि धमकी दी जा रही थी। जिस पर पीड़ित ने उसे पकडवाने का निश्चय किया।
शिकायत के बाद उसकी तस्दीक कि गयी जो सत्य पाई गयी। इसके बाद टीम गठित कर आरोपी उप निरीक्षक विनोद दुबे थाना सिविल लाइन को रिश्वत की प्रथम किस्त 5हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा तथा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। लोकायुक्त कि इस कारवाई में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार,इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान आदि शामिल थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |