Advertisement
मंदसौर। 29 दिसम्बर को गरोठ थाना पुलिस को संजय पुत्र मोतीलाल माली उम्र 45 साल निवासी ग्राम बोलीया ने सूचना दी गई अपनी पत्नी माँगी बाई माली उम्र 40 साल की लाश मिली है। गरोठ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया।
गुरूवार को एसपी अभिषेक आंनद ने बताया कि मामले में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज महाजन व टीम द्वारा प्रकरण में शंका होने पर आरोपी विकेश पिता भेरुलाल लोहार उम्र 35 साल निवासी बोलीया को गिरफ्तार किया गया जाकर पुछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपी के मृतक महिला से प्रेम प्रसंग था और आरोपी आये दिन मृतक महिला से रूपयों की मांग करता रहता था, आरोपी ने मृतिका से कर्जा ले रखा था जिसे आरोपी द्वारा वापस नही किया जा रहा था एवं आरोपी द्वारा कर्जे का रूपया वापस न करने एवं प्रेम प्रसंग मे शंका होने के चलते प्रेमिका की धारदार हथियार चाकु से हत्या करना बताया गया, तीन हमले कर आरोपी ने मृतिका का मौत के घाट उतारा था।
नारायणगढ़ पुलिस ने पकडा सिंथेटिक ड्रग एवं डोडाचूरा
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के संबंध में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इस संबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ अनुभाग नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं पुलिस टीम को मादक पदार्थ तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व डोडाचुरा के साथ पकडा है।
एसपी ने बताया कि 1 जनवरी को थाना नारायणगढ़ टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पिपलिया मण्डी नारायणगढ़ रोड सगस बाऊजी मंदिर के पास बरखेडा वीरपुरिया फंटा पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी नौगांवा थाना वायडीनगर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से कुल 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी.एम.ए. कीमती 15 लाख रुपए व 5 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 5000 रुपए जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की जाकर आरोपी लालसिंह से अवैध मादक पदार्थ लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
Kolar News
2 January 2025
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|