Video

Advertisement


दाे ट्रकाें की आमने-सामने से भिडंत में दोनाें ड्राइवरों की मौत
katni,   drivers died, two trucks

कटनी । मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से सड़क हादसों में लाेग असमय अपनी जान गवां रहे है। ताजा मामला कटनी जिले का है, जहां दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दोनों वाहन के चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक क्लीनर गंभीर रूप से घायल है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रीठी पुलिस ने ट्रकों में फंसे शव और घायलों को मशक्कत के बाद निकाला। इसके बाद घायलों को रीठी अस्पताल भेजा गया है।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

 

जानकारी अनुसार हादसा कटनी जिले के रीठी थाना इलाके के लाटपहाड़ी के पास शनिवार सुबह लगभग चार बजे की है। रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि लाटपहाड़ी गांव के पास कटनी- दमोह मार्ग पर सुबह ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 6893 और ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 8962 की आमने- सामने से सीधी भिड़ंत हो गई। एक ट्रक में गेहूं लोड था, जबकि दूसरे में चावल लोड था। ट्रकों की रफ्तार ज्यादा होने के कारण भिड़ंत इनती जाेरदार थी कि दोनों ट्रक एक दूसरे से फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही रीठी थाना व सलैया चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। आपस में टकराए दोनों ट्रकों को अलग करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रकों के अंदर फंसे शवों और घायलों को निकालने के लिए पुलिस को दो जेसीबी मशीन, एक हाइड्रा मशीन, कटर मशीन व क्रेन मशीन मंगवानी पड़ी।

 

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ही दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की मौत हो चुकी थी, जबकि दोनों क्लीनर में से एक की हालत बेहद नाजुक है। दोनों घायल क्लीनरों को इलाज के लिए रीठी अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों और घायलों के नाम अब तक पता नहीं चल सके हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Kolar News 28 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.