इंदाैर । इंदौर शहर के बिजलपुर इलाके में सड़क पर घूमते मवेशियों की पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान मवेशियों को ले जा रहे नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट कर गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। 20 से ज्यादा वाहनों के कांच फोड़ दिए गए।
जानकारी अनुसार मामला बुधवार सुबह करीब 10 बजे का है। हवा बंगला जोन नगर निगम का अमला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। यहां बनी गौशाला को तोड़कर निगमकर्मी गायों को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने गायों को ले जाने के तरीके पर आपत्ति जताई। निगमकर्मियों ने विरोध किया तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसी दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक हाथ में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और वाहनों के कांच फोड़ने लगे। नगर निगम के कर्मचारियों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट की गई। हमले के बाद कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भागे। पशुपालकों ने मवेशियों को वाहनों से बाहर निकालने का प्रयास भी किया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होने की सूचना पर पुलिस पहले से ही मौके पर थी। पुलिस ने बजरंग दल और निगमकर्मियों को अलग कराया। फिलहाल, बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारकापुरी थाने और नगर निगम के हवा बंगला जोन कार्यालय पर इकट्ठा हो रहे हैं। नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि मारपीट में निगम के तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। उनको अस्पताल ले जाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए निगम कमिश्नर से बात करके कदम उठाया जाएगा।