Video

Advertisement


बाबा साहेब के नाम पर ढोंग कर रही है कांग्रेस : वीडी शर्मा
bhopal, Congress, Baba Saheb

भाेपाल । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्हाेंने कहा है कि बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस उनके नाम पर ढोंग कर रही है। कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रच रहा है। चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतना बौखला गई है कि वह जनता के बीच उन्माद पैदा करने का षडयंत्र रच रही है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बाबा साहब के विचारों और सिद्धांतों का सम्मान करता है।

 
 
वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ परोसने का प्रयास कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि बाबा साहब को अपमानित होना पड़ा। मैं पूछता हूं कि बाबा साहब को अपमानित किसने किया। कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू को बाबा साहब को चुनाव हराने के लिए दो सभाएं करनी पड़ीं। विष्णुदत्त शर्मा ने आराेप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए-2 शासन के दौरान वर्ष 2012 में एनसीईआरटी की किताब के एक शर्मनाक चित्र में पंडित नेहरू को बाबा साहेब अंबेडकर को कोड़े मारते हुए दिखाया गया था। बाबा साहेब के सम्मान की बात करने वाले राहुल गांधी इस अपमान पर चुप क्यों हैं, ये बस घड़ियाली आसूं बहा कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, ये एक फ्लॉप पोलिटिकल ड्रामा है, उस ज्यादा कुछ नहीं। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के सिद्धांतों को कुचला है, आपातकाल लगाकर संविधान के मूल्यों की धज्जियां उड़ाईं, नारी सशक्तिरण को नजरअंदाज किया, न्यायपालिका का अपमान किया। कांग्रेस ने जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, संजय गांधी, राजीव गांधी के नाम पर देशभर में लाखों स्मारक बनवाए, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर का स्मारक बनाने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किया।
 
कांग्रेस में आज भी अंग्रेजों के जीन्स
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में आज भी अंग्रेजों के जीन्स हैं। उन्होंने कांग्रेस पर फूट डालकर राज करने का आरोप लगाया है। वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को एआई के जरिए एडिट कर कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेशकर समाज को बांटने व नकारात्मकता फैलाने का काम कर रही है। जबक नेतृत्व बाबा साहब के विचारों व सिद्धांतों को जमीन पर उतारने का कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार बाबा साहब के जीवन से संबंधित पांच तीर्थ का विकास किया, मध्यप्रदेश में महू, लंदन में स्मारक (जहां बाबा साहेब पढ़ते थे), नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में महापरिनिर्वाण स्थान और महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित चैत्य भूमि का विकास किया। मध्यप्रदेश में डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली भाजपा की स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा की सरकार ने विकास कार्य शुरू कराया था।
 
नेहरू जी ने धारा-370 लगाकर दलित समुदाय को अपमानित किया था
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. अंबेडकर, तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा जम्मू-कश्मीर पर लगाई गई धारा-370 से सहमत नहीं थे। धारा-370 में प्रावधान था कि सफाईकर्मी मित्र हो या उसके बेटा-बेटी वह कितना भी टैलेंटेड हो, लेकिन वह सफाई कर्मी का कार्य ही करेगा। कांग्रेस नेतृत्व व नेहरू ने धारा-370 लगाकर जम्मू-कश्मीर में दलित समुदाय के व्यक्तिगत जीवन को समेटकर रख दिया था। धारा-370 के इस प्रावधान ने देश में दलित समुदाय, सफाई मित्रों व बाबा साहब के अनुयायियों को अपमानित करने का कार्य किया था। धारा-370 में यह प्रावधान था कि सफाई करने वाले का बेटा सफाई ही करेगा। कांग्रेस का यह कृत्य उसके उस कुत्सित चरित्र को उजागर किया है जो बांटो और राज करो का है।
 
Kolar News 23 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.