Advertisement
कटनी । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार सुबह कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर खून से सनी लाश बरामद की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पुत्र दादूराम शर्मा के रूप में हुई है।
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि मुकेश उर्फ लाला शर्मा बालाघाट के बैहर थाने में सिपाही के पद पर पदस्थ था। उसे विभाग द्वारा कुछ दिनों पहले बर्खास्त कर दिया गया था। उसके बाद से वह अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर उसकी रक्त रंजित लाश पड़ी देखी और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की जाना बताई जा रही है। हत्या गुरुवार देर रात 11 के बाद होना संभावित है। हत्या किन कारणों से हुई और हत्यारे कौन हैं, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक इस हत्याकांड से जुड़े तथ्यों का खुलासा नहीं पाया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |