Advertisement
आगरमालवा । फरियादी की नाबालिक लड़की गुमशुदगी के मामले में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा आगरमालवा जिले के नलखेड़ा पुलिस थाने मे पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को पाँच हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में फरियादी प्रेमचन्द पिता रूगनाथ निवासी वार्ड नम्बर दस नलखेड़ा जिला आगरमालवा ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि, आगरमालवा जिले के नलखेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नानूराम बघेल उनसे उनकी पुत्री की गुमशुदगी के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए 10000 की मांग कर रहे थे।
शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त प्रभारी एसपी राकेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराए तो शिकायत सहित पाई गई थी, इस पर से बुधवार को ट्रैप दल का गठन किया गया। नलखेड़ा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक उपनिरीक्षक ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 5000 रूपये आवेदक से प्राप्त की। तो थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रेप दल में डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा उपस्थिति रहे है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |