Advertisement
ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आने वाले हरसी रोड पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हाे गया। यहां गिरिराज जी परिक्रमा करने जा रहे युवकों की कार अचानक अनियंत्रित हाेकर नहर में पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लाेग घायल हुए है। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंच गया था और रेस्क्यू के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया। तत्काल मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकार के अनुसार शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के सड़खंडपुर निवासी हुकुम पुत्र दौलत राम बघेल उम्र 40 वर्ष, विनोद कोहली, देवदत्त राजपूत और संजय सोलंकी रविवार तड़के 4:00 बजे से लगभग गांव से अर्टिगा कार में सवार होकर गिर्राज जी जाने के लिए निकले। जब उनकी कार बेलगड़ा थाना क्षेत्र के भितरवार हरसी मुख्य मार्ग पर पहुंची। इस दौरान सिलाह गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नहर में जाकर पलट गई। सुबह 4:30 बजे के लगभग हुए हादसे के चलते ग्रामीणों को जानकारी लगी की कोई कार हादसे का शिकार हुई है तो तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी और स्वयं भी कार में फंसे चारों लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। हादसे में हुकुम सिंह बघेल की मौत हो गई। हुकुम शासकीय शिक्षक बताया जा रहा है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार लाया गया।जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त हर महीने गिर्राज जी जाते थे। बीती रात भी अचानक प्लान बना और वह गिर्राज जी के लिए रवाना हो गए। कार संजय सोलंकी की बताई जा रही है और वही उसको ड्राइव कर रहा था। हादसा चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हटने के चलते होना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक के एक बेटा और बेटी है जो राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की खबर से नरवर में शोक की लहर है। वहीं परिजनाें का राे राे कर बुरा हाल है। मामले में मृतक के भाई कल्लू बघेल का कहना था कि यह तीन लोग मेरे भाई को अपने साथ ले गए पता नहीं कार कैसे पलट गई हादसे में भाई की मौत हो गई है मामला संदिग्ध लग रहा है। इस संबंध में भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगायच का कहना है कि एक कार अनियंत्रित होकर हरसी नहर में पलटी हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक शिवपुरी जिले का निवासी है मैं तीन लोग घायल हुए हैं। मामला दर्ज किया जा रहा है। हादसे की जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |