खंडवा । मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जादू टोने के शक में युवक ने अपने बुजुर्ग पड़ोसी की हत्या कर दी। आरोपित ने घात लगाकर कुल्हाड़ी से हमला किया और गर्दन काट दी। उसकी पत्नी को गालियां भी दी। सूचना मिलने पर पुलिस जब वहां पहुंची तो आरोपी लाश के पास ही बैठा मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
दरअसल मामला गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दाे बजे का है। बोरगांव चौकी क्षेत्र के छनेरा के रहने वाले रामनाथ (53) पुत्र पूरन धानक रात में पेशाब करने के लिए बाहर निकला था। इसी दौरान नंदू (22) पिता जालम धानक ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर अलग कर दी। आराेपित पहले से ही घात लगाकर बैठा था।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल पर ही लाश के सामने बैठा रहा। इस दौरान उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। लाेगाे ने तुरंत पुलिस काे सूचना दी।
सूचना मिलने पर सुबह करीब चार बजे डायल 100 का आरक्षक मौके पर पहुंचा तो आरोपित उसके पीछे भी कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा। दहशत के कारण ग्रामीण भी पास में नहीं जा सके। आरक्षक की सूचना पर बोरगांव और पंधाना थाने से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद उसके हाथ से कुल्हाड़ी छीनी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल पर मृतक के शव से कुछ दूर पड़े सिर को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए पंधाना अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
पंधाना थाना प्रभारी दिलीप सिंह देवड़ा ने बताया कि आराेपित नंदू एक फैक्ट्री में काम करता है और 2 दिन पहले ही पीथमपुर से गांव आया था। उसे शक था कि पड़ोसी रामनाथ जादू टोना करता है, उसके परिवार को किसी भी काम में सफलता नहीं मिल रही थी। आरोपी को पता था कि मृतक रात में पेशाब के लिए बाहर जाता है। आरोपी कुल्हाड़ी लेकर घर के बाहर बैठ गया जैसे ही मृतक पेशाब के लिए बाहर आया उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। थाना प्रभारी देवड़ा ने बताया कि नन्दू के खिलाफ धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में मामला जादू-टोने की शंका होने के चलते युवक द्वारा हत्या करने की बात सामने आ रही है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात ग्रामीण बता रहे हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।