Video

Advertisement


चोरी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव
rajgarh, Stones were pelted ,accused of theft

राजगढ़ । बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुलखेड़ी में मंगलवार सुबह चोरी के आरोपितों को पकड़ने गई राजस्थान, हरियाणा सहित जिले की पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने पथराव व लाठी-फर्सी से हमला कर दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। घटना के बाद संयुक्त पुलिस बल ने गुलखेड़ी गांव में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध शराब ठिकानों को ध्वस्त किया। पुलिस ने प्रकरण में 40 लोगों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

 

जानकारी के अनुसार राजस्थान के अजमेर, हरियाणा और स्थानीय पुलिस टीम ने सुबह ग्राम गुलखेड़ी में चोरी के आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी। इसी दौरान सांसी समुदाय के शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर पत्थर, लाठी-फर्सी से हमला कर दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं तीन शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव में भीम सिंह अजमेर, रामविलास विश्नोई अजमेर, अक्षय पुत्र नरेन्द्र पचोर, रमेश पुत्र गीमामसिंह करनवास, गायत्री पिता भगवानसिंह करनवास, प्रदीप पुत्र अशोक शाक्य बोड़ा, पूजा पुत्री प्यारसिंह बोड़ा, मदन पुत्र गंगाराम पचोर घायल हो गए। शिकायत के बाद एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई, जिसमें जेसबी मशीन की मदद से अवैध शराब के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। पुलिस ने मामले में गुलखेड़ी गांव के 40 आरोपितों के खिलाफ धारा 190, 191(2), 191(3), 132, 121(1), 121(2), 109, 221, 125, 296, 351(3), 324(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

 

 

 

 

Kolar News 10 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.