Video

Advertisement


इंदौर एयरपोर्ट पर युवक के पास मिली 26 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा
indore,Foreign currency ,Sharjah
इंदौर । मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कस्टम विभाग ने शनिवार देर रात एक यात्री को विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा है। यात्री इंदौर से शारजाह जा रहा था। उसके बैग की तलाशी के दौरान 26 लाख रुपये मूल्य की विदेशी करेंसी डॉलर और यूरो मिले हैं। यात्री आय का स्त्रोत नहीं बता पाया। असके चलते इंदौर सीमा शुल्क ने उस मुद्रा को जब्त कर लिया है। फिलहाल जांच एजेंसियां अभी यात्री से पूछताछ कर रही है।


जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की नियमित फ्लाइट संख्या आईएक्स-255 शनिवार की रात 12 बजे इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली थी। इस फ्लाइट से शारजाह जा रहे एक यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो उसके असंतोषजनक जवाबों पर संदेह होने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने उसके बैग की जांच की गई तो अलग-अलग देशों की मुद्रा देखकर कर्मी चौंक गए और उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी। यात्री के बैग में बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के अमेरिकी डॉलर, न्यूजीलैंड डॉलर, पाउंड, रियाल और यूरो मिले। सबसे ज्यादा आठ हजार डॉलर बैग में थे। भारतीय करेंसी में विदेशी मुद्रा की कीमत 26 लाख रुपये है।


एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है और अब सीमा शुल्क विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। यात्री के पास कुल पांच देशों की मुद्रा मिली है, जिनमें अमेरिकी डॉलर- 8000, न्यूजीलैंड डॉलर- 500, पाउंड- 60, रियाल- 40 और यूरो- 19665 शामिल है।

 

Kolar News 8 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.