गुना । गुना के बूढ़े बालाजी इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारते ही डंपर चालक कूदकर भाग गया। गनीमत रही कि डंपर आगे जाकर डिवाइडर से टकराकर रुक गया, नहीं तो और भी लोग चपेट में आ सकते थे।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। एक डंपर टेकरी तरफ से शहर में आ रहा था। वहीं एक बाइक सवार गुना तरफ से बूढ़े बालाजी मंदिर तरफ जा रहा था। इसी दौरान बूढ़े बालाजी मंदिर के सामने डंपर का पहिया बाइक सवार के सिर के ऊपर से गुजर गया। बाइक सवार की पहचान हरिपुर गांव के रहने वाले मोकम यादव के रूप में हुई है। वह अपने गांव हरिपुर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम होगा।