Advertisement
छतरपुर । बिजावर अनुभाग अंतर्गत ग्राम गुलाट से पाटन मार्ग पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के परिजनों ने शनिवार को घात लगाकर एक आदिवासी पर जानलेवा हमला किया है जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
शनिवार को गंभीर हालत में राजबहादुर आदिवासी को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल आदिवासी ने पुलिस को दिए गए कथन में बताया कि कुछ दिन पहले गांव के एक हरिजन व्यक्ति के साथ देवी सिंह यादव के परिवार द्वारा मारपीट की गई थी जिस मामले में थाना बजाना पुलिस ने हरिजन एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बतौर गवाह उसके बयान लेख किए थे। इस बात की जानकारी जैसे ही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीता यादव के पति देवी सिंह और उनके भाई माधव सिंह , मुलायम सिंह को लगी तो उन्होंने एक राय होकर राजबहादुर आदिवासी को रास्ते में रोककर लाठी डंडों, लात घूसों और पत्थर से हमला करते हुए जान लेवा हमला कर दिया है।
आदिवासी युवक पर हुए ताबड़तोड़ प्रहारों से उसे गंभीर चोटे आई हैं। दोनों घुटनों के पास की चमड़ी काली पड़ गई है और सूजन बनी हुई है, कमर के नीचे डंडों के निशान से चोटे देखी गई है। दोनों हाथों में भी हमला करने से गंभीर चोटों के निशान आए हैं। घायल राज बहादुर के परिवारजनों ने कहा कि गांव में आतंक का माहौल बना हुआ है हमलावर पहले भी दलित के साथ मारपीट कर चुके हैं और यह दूसरा मामला उनके साथ हुआ है उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यवाही में लेट लतीफी और लचर रवैया के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है। यदि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह और भी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे सकते हैं। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि घायल के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |