Advertisement
राजगढ़ । सुठालिया थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मउ रोड पेट्रोल पंप के समीप से घेराबंदी कर मैजिक पिकअप वाहन को पकड़ा और वाहन से 40 हजार रुपए कीमती 16 नग सागौन लकड़ी की सिल्ली जब्त की। वहीं मौके से वाहन चालक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ वन उपज अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात ग्राम शंभूपुरा से सुठालिया तरफ जा रहे मैजिक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 2652 को ग्राम मउ रोड़ स्थित पेट्रोलपंप के नजदीक से घेराबंदी कर पकड़ा और मौके से वाहन चालक बनवारी (23) पुत्र प्रहलादसिंह विश्वकर्मा निवासी ग्राम नरी थाना सुठालिया, रिषी (21) पुत्र देवीसिंह विश्वकर्मा निवासी परधानीकुंडल थाना सुठालिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 40 हजार रुपए कीमती 16 नग सागौन लकड़ी की सिल्ली व 5 लाख रुपए कीमती वाहन जब्त किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस, 26/52 भारतीय वन अधिनियम, 5/16 मप्र.वन उपज अधिनियम 1969 के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी प्रवीण जाट, एसआई कर्मवीरसिंह, एएसआई दुर्गाप्रसाद शर्मा, प्रआर.सूरज चावरिया, विनोद चैधरी, आर.कृष्णकांत, सचिन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |