इंदौर । शहर के एमजी थाना क्षेत्र में शनिवार दाेपहर काे नगर निगम की निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से गिरकर महिला मजदूर की माैत हाे गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनियंत्रित होने से महिला का पैर फिसला और वह सिर के बल जमीन पर जा गिरी। अधिक खून बहने की वजह से उसकी माैके पर ही माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इधर महापाैर ने लापरवाही की जांच कराये जाने और दाेषियाें के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
एमजी रोड थाना टीआई विजयसिंह सिसौदिया ने बताया कि मृतका की पहचान अनीता उर्फ सुनीता (26 साल) पत्नी दिनेश के रूप में हुई है। वह देवास से इंदौर आकर मजदूरी कर रही थी। शनिवार काे पांचवीं मंजिल पर काम करने के दाैरान महिला मजदूर की नीचे गिरकर माैत हाे गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एम्बुलेंस से शव को एमवाय अस्पताल भेजा है। हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। महापौर के मुताबिक हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है इसकी जांच की जाएगी। नई बिल्डिंग का काम कर रहे ठेकेदार से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल नगर निगम परिसर में करीब दस साल से नए परिषद भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां शहर के बाहर से आए कई मजदूर काम कर रहे हैं। मृतक मजदूर अनीता भी यहीं मजदूरी कर रही थी।