Advertisement
भाेपाल / निवाड़ी । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा निकली जा रही सनातन हिन्दू एकता पद यात्रा में गुरूवार को पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। लाखों लोगो के जनसैलाब को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी हो पाएगी जब हिन्दू एक जुट रहेंगे। यह पदयात्रा हिन्दुओ को एक सूत्र में बांधने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। बागेश्वर महाराज ने जो यह एकता की अलख जगाई है उसकी पूर्णाहुति सनातन राष्ट्र बनने पर ही होगी।
डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी बोल चुके है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। बाबा बागेश्वर महाराज का भी यही मंत्र है कि जात पात कि करो विदाई, हम सब हिन्दू भाई-भाई। सनातन की रक्षा के लिए बागेश्वर महाराज जो भी कार्य करेंगे हम उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे। यह पदयात्रा उन सनातन विरोधियों को करारा जवाब है जो सनातन के विरोधी है, सनातन को डेंगू कहते है। डॉ मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म की इस अनुपम यात्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमारी संस्कृति और धर्म की जड़ें कितनी गहरी और मजबूत हैं। बता दें कि पदयात्रा गुरुवार काे निवाडी से झॉसी उत्तर प्रदेश के बरुआ सागर पहुँची।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |