Video

Advertisement


नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा 24 तस्कर गिरफ्तार
mandsour, Police tightens noose, drug dealers

मंदसौर । मंदसौर पुलिस ने विशेष अभियान आपरेशन के तहत नशे का कारोबार करने वाले अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राईक करते नशें के सौदागरों का नेटवर्क ध्वस्त किया है। मंदसौर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्यवाही के दौरान हेरोईन (स्मैक), एमडीएमए, डोडाचूरा, ऐसेटिक एनहाईड्राईड, सोडियम जैसे अवैध मादक पदार्थ जप्त किये हैं।

एसपी अभिषेक आंनद ने बताया कि आपरेशन जेनेंथ के तहत मंदसौर पुलिस के नौं थानों के द्वारा 10 प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करते 24 मादक पदार्थ तस्ककरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 किलो 191 ग्राम हेरोईन(स्मैक) कीमत 42 लाख, 221 किलो 20 ग्राम डोडाचूरा कीमत 04 लाख 40 हजार, 60 किलो 700 ग्राम ऐसेटिक एनहाईड्राईड कीमत 01 लाख, 25 किलो 700 ग्राम सोडियम कीमत 8 हजार, 70 ग्राम एमडीएमए कीमत 01 लाख 20 हजार कुल 48 लाख 68 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया। आॅपरेशन के तहत मंदसौर पुलिस की कार्यवाही से बिहार, राजस्थान, हरियाणा के मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। कार्यवाही के दौरान कुल 24 नशें के सौदागरों गिरफ्तार किया है।

लक्जरी कारों से कि जा रही थी तस्करी

प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि आरोपी तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हेतु करोडों रूपयों की लक्झरी वाहनों का उपयोग किया जाता था ताकि किसी का शक नहीं जायें। इनमें फॉर्चुनर, रेनॉल्ट, विटारा, बलेनों, स्विफट जैसी कारें शामिल है। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तस्करी में प्रयुक्त करोडों के पांच लक्झरी चार पहिया वाहन तथा तीन दो पहिया वाहन भी जप्त किये हैं।

नौ थानों ने की कार्यवाही

एसपी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बेहद गोपनीय तरीके से कार्यवाही की गई जिसकी जानकारी सिर्फ उच्च अधिकारियों और टीम के सदस्यों को ही होती थी। कार्यवाही में मंदसौर जिले के सीतामउ, वायडी, भानपुरा, पिपलियामंडी, नई आबादी, भावगढ, नाहरगढ, सुवासरा, दलौदा में कार्यवाही की गई।

Kolar News 27 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.