Advertisement
खजुराहो । छतरपुर जिले के खजुराहाे में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार जिप्सी ने सड़क किनारे खडे बारातियाें काे टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की माैत हाे गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल काे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार यह पूरी घटना होटल प्लाजा के पास की है। यहां शनिवार रात उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी से बारात आई थी। बाराती सड़क किनारे खड़े थे। तभी तेज रफ्तार से आई जिप्सी कार क्रमांक एमपी 19 बीबी 1405 ने बारातियाें काे पीछे से टक्कर मार दी। लाेगाें ने तुरंत दाेनाें काे अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ उमराव सिंह ने बताया कि रात करीब 11 बजे के आसपास तीन लोगों को गंभीर रूप में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसमें किशोरी लाल श्रीवास की मौत हो गई है। वहीं जयन्त श्रीवास का इलाज जारी है। जिप्सी कार काे खजुराहाे निवासी राहुल अनुरागी चला रहा था। पुलिस ने फरियादी लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास पुत्र स्व. श्री बनराम (52) निवासी पनवाडी जिला महोबा की शिकायत पर खजुराहो थाने में बीएनएस की धारा 281,125 ए, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |