Advertisement
ग्वालियर । अपने दोस्त को छोडऩे जा रहे छात्र को विद्यालय की बस ने रौंद दिया। लापरवाह चालक छात्र को कुछ मीटर तक घसीटकर ले गया। लोगों के शोर करने पर चालक ने बस को रोका। गंभीर रुप से घायल छात्र को चिकित्सालय भर्ती कराया जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस से कुचलने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने छात्र की मौत की जांच प्रारंभ कर दी।
हजीरा जती की लाइन निवासी भविष्य पुत्र नंदराम वर्मा 14 वर्ष बीटीआई विद्यालय का कक्षा 9वीं का छात्र था। शुक्रवार को भविष्य विद्यालय की छुट्टी होने के बाद दोपहर के समय अपने दोस्त को साईकिल से आरपी कॉलोनी छोडऩे के लिए जा रहा था। दोस्त ने भविष्य से घर छोड़ने की कही थी। दोनों दोस्त अभी कॉलोनी के गेट के सामने बने तिराहे पर पहुंचे थे। इसी समय छात्रों की दिशा से आईपीएस विद्यालय की बस क्रमांक एमपी 07 पी 0168 आ रही थी। चालक ने साईकिल सवार छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया। भविष्य की साईकिल गिरने के बाद पहिए उसके ऊपर से निकल गए। बताया गया है कि भविष्य का दोस्त एक तरफ गिर गया जबकि भविष्य को चालक दस मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। लोगों की नजर बस के पहियों के नीचे फंसे छात्र पर जब नजर पड़ी तो उन्होंने शोर किया, लेकिन तब तक पहियों के नीचे आने से छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया था। सड़क दुर्घटना में घायल छात्र को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर वह शनिवार को जिदंगी की जंग हार गया। छात्र के मौत पर परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। भविष्य घर का इकलौता चिराग था, जबकि उसकी दो बहनें प्राची व आकांक्षा है। मां बेटे की मौत पर बार बार बेसुध हो रही थीं। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |