Advertisement
रतलाम । चार माह के जुड़वा भाई बहन की हत्या की हत्या और किसी ने नही बल्कि उनकी मां मुस्कान ने इस कर दी, क्योंकि उसका पति आमिर कुरैशी और उसकी सास। बच्चों की देखरेख नही करते थे इसी से नाराज होकर उसने पानी की टंकी में डालकर उन की हत्या कर दी।
इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार शाम को पत्रकारों से चर्चा करते हूए पुलिस कंट्रोल रुम किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया किगुरुवार क़ो थाना माणक चौक
इरशाद कुरेशी के द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि मेरे मकान के उपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले आमिर कुरेशी व उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान के द्वारा अपने जुड़वा बच्चे हसन व फातिमा उम्र 4 माह के पानी की सिनटेक्स टंकी मे मां के हाथ से गिर जाने के पश्चात पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर पिता आमिर द्वारा बच्चो को पानी की टंकी से निकालकर शैरानीपुरा कब्रस्तान मे दफना दिया गया है। सूचना पर थाना माणकचौक के मर्ग क्र. 20/24 व 21/24 धारा 174 बी.एन.एस.एस.का पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये साक्षियो एंव आस पास के निवासियो के कथन, भौतिक एंव वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर जांच की गई। मृतक बच्चों के शवो को निकालने हेतु एस.डी.एम रतलाम को पत्र भेजकर तहसीलदार श्री रिषभ ठाकुर की उपस्थिति मे पंचानो के समक्ष शैरानीपुरा कब्रिस्तान सेजुड़वा बच्चे हसन व फातिमा के शव को निकालकर मेड़ीकल कॉलेज रतलाम मे पी.एम. करवाया गया। पी.एम.रिपोर्ट में पी.एम.कर्ता डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण DEATH DUE TO ASPHYXIA AS RESULT OF DROWINING होना पाया गया है। साक्षियों, मृतक बच्चों के माता पिता एवं परिजनों के कथन, भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों आदि के आधार पर जांच करते यह तथ्य सामने आए कि मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों के संभालने की बात पर अपनी सास व पति से सहयोग नहीं करने से नाराज़ थी।
19. नवंबर को भी मोहल्ले में गमी होने से मेरे घर पर मुस्कान की सास भी आई हुई थी यह लोग जब जाने लगे तो मुस्कान द्वारा उसके पति से कहा कि कोई तो यहा रूक जाओ क्योकि मै इन बच्चो को अकेली संभाल नहीं पाउंगी फिर भी यह लोग चले गये, मुस्कान ने अपने कथन में बताया कि पहले भी कई बार मैने मेरे पति से कहा कि बच्चे संभालने में मुझे दिक्कत होती है तुम मेरा सहयोग नहीं करते हो आज भी मेरे पति ने मेरी बात नहीं मानी मै बहुत चिढ़ गई थी तो मैने सोचा कि दोनो बच्चो को खत्म कर देती हु तो समस्या खत्म हो जायेगी। मेरा एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दुसरा झुले में था तो मैने पहले एक बच्चे को पानी की भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला और बाद में दुसरे बच्चे को भी उसी सिंटेक्स की पानी की टंकी में डाल दिया और मेरे पति को फोन लगाया कि दोनो भाई बहन घर मे नही है। मेरा पति तथा उनके दोस्त बिलाल आदि घर आये। उन्होने बच्चो को ढुढां मैने नही बताया कि बच्चे कहा है। फिर उन्होने पानी की टंकी मे से बच्चो को निकाला ओर कमरे मे रखा औंधा करके पीठ दबाई पानी उनके मुंह से पानी निकाला परन्तु वह जिन्दा नही थे मर गये थे। फिर मेरे पति ने आटो को बुलाया तथा दोनो बच्चो को लेकर मेरे ससुराल शेरानी पुरा लेकर चले गये दोनो बच्चो को वही शैरानियो के कब्रस्तान के पिछे स्थित कब्रस्तान मे दफना दिया।
संपूर्ण मर्ग जांच पर से आरोपीगण मुस्कान उर्फ पम्मी पति आमिर कुरैशी उम्र-25 वर्ष नि. मदिना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कालोनी, रतलाम व आमिर पिता हुसैन कुरैशी उम्र-30 वर्ष मदिना मजिस्द के पीछे वेद व्यास कालोनी, रतलाम के द्वारा हसन पिता आमिर कुरैशी उम्र-4 माह व फातिमा पिता आमिर कुरैशी उम्र-4 माह की हत्या कर बच्चो को कब्रस्तान में दफनाये पाया जाने का अपराध पाया जाने आरोपित मुस्कान उर्प पम्मी पति आमिर कुरेशी एंव आमिर पिता हुसैन कुरेशी निवासी मदिना मस्जिद के पिछे रतलाम के विरूध्द अपराध क्र. 615/24 धारा 103 (1), 238, 3 (5) बी.एन.एस. का पाया जाने से विवेचना मे लिया गया। आरोपी आमिर व मुस्कान को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में विवेचना जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |