Advertisement
शिवपुरी । गुना-शिवपुरी हाइवे पर गुरुवार तड़के सुबह एक ट्रक और मिनी ट्रक की भीषण टक्कर हाे गई। हादसे में मिनी आयशर ट्रक के चालक और हेल्पर की माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुुंची पुलिस ने दाेनाें शवाें काे बाहर निकाला और पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर हादसे के बाद हादव पर जमा लग गया। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने माैके पर पहुंचकर खुलवाया।
जानकारी अनुसार टमाटर से भरा ट्रक गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था तो दूसरी तरफ आलू से भरा आयशर मिनी ट्रक ग्वालियर से गुना की ओर जा रहा था। इस दाैरान गुरुवार तड़के करीब चार बजे देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया ओवरब्रिज के पास फोरलेन पर दोनों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद टमाटर से भरा ट्रक आलू से भरे आयशर मिनी ट्रक के केबिन पर पलट गया। जिससे आयशर का चालक और हेल्पर अंदर ही फंसे रह गए। लाेगाें ने हादसे की सूचना पुलिस काे दी। सूचना के बाद मौके पर देहात पुलिस पहुंची। ड्राइवर और हेल्पर करीब 4 घंटे से तक केबिन में ही फंसे रहे। बाद में क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतकों की पहचान सुनील शर्मा और हरिओम शर्मा के रूप में हुई है। दोनों भिंड जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने दुर्घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। वहीं हादसे के बाद चार घंटे तक गुना-शिवपुरी हाईवे में जाम की स्थिति बनी रही। जिसे ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। हाईवे की एक लेन बंद होने से हाईवे पर चार घंटे जाम लगा रहा। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |