Advertisement
राजगढ़ । खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बघेला में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में खेत पर गई 40 वर्षीय महिला पर जेठ सहित उसके परिवार ने लाठी-डंडों से जानलेवा महला कर दिया, जिससे उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने बुधवार को जेठ सहित आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बघेला में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में खेत पर गई द्रोपदीबाई (40) पत्नी रामचंद्र सौंधिया के साथ गाली-गलौंज करते हुए परिवार के बीरमसिंह पुत्र बदनसिंह सौंधिया, उसके बेटे सूरज, तेजसिंह, कैलाशबाई पत्नी बीरमसिंह सौंधिया, माया पुत्री घीसालाल, कृष्णाबाई पत्नी घीसालाल, घीसालाल पुत्र अनारसिंह और धीरप पुत्र अनारसिंह सौंधिया ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने प्रकरण में आठ लोगों के खिलाफ धारा 109, 296, 191(2), 191(3), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Kolar News
20 November 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|