Advertisement
मंदसौर । मंदसौर में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक ट्रैवलर पलट गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर घायल है। इनमें दो लोगों को झालावाड़ रेफर किया जा रहा है। सभी लोग गुजरात से अयोध्या जा रहे थे इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई।
एसडीओपी राजाराम धाकड़ ने बताया गुजरात के अंकलेश्वर से 18 लोग ट्रेवलर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम जा रहे थे। सुबह के समय शामगढ थाना क्षेत्र के नारियां बुजुर्ग के पास यात्री वाहन पलट गया। हादसा वाहन चालक को नींद की झपकी लगने से हुआ। गाड़ी में 18 लोग सवार थे। घटना में अहमदाबाद की रहने वाली रंजना ( 33) पत्नी रिंकेश सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार घायलों में से रश्मि (43) पत्नी श्रवण सिंह स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद गरोठ थाना प्रभारी मनोज महाजन मौके पर पहुंचे । पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र शामगढ होने से गरोठ में जीरो पर कायमी की गई है। गंभीर घायलों को राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया जा रहा है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |