Advertisement
खरगोन । मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियाे ने ईकाे कार काे टक्कर मार दी। इस हादसे में दाे लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि पांच लाेग घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जिस स्काॅर्पियाे से टक्कर हुई उस पर एसडीएम लिखा था।
जानकारी अनुसार हादसा रविवार सुबह 6.40 बजे हुआ। खरगोन में डायवर्सन रोड पर एसडीएम लिखी स्कॉर्पियो एमपी 46 टी 0923 और ईको वाहन एमपी 09 डब्ल्यूडी 4439 में तेज टक्कर हाे गई। दर्दनाक हादसे में जिले के टांडाबरूढ थाने के डालकी निवासी 50 वर्षीय रामलाल मांगीलाल और 49 वर्षीय शोभाराम नत्थू प्रजापत की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्काॅर्पियाें के ड्रायवर समेत पांच लाेग घायल हुए है। कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक श्रीराम भूरिया ने बताया कि बारात की कार टांडा बरूड थाने डालकी से बुरहानपुर जा रही थी। इस दौरान डायवर्शन रोड पर पीडब्लूडी कार्यालय के सामने ईको कार और स्कार्पियो कार में भिड़ंत हो गई। वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। घायल ड्राइवर का भी इलाज जारी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खरगोन कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। एसडीएम लिखी कार को लेकर कोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि स्कॉर्पियो कार किसकी थी। कोतवाली थाने में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |