Advertisement
नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सिवनी मालवा थाना अंतर्गत आने वाले दूधिया बड मार्ग पर सोमवार रात करीब सात बजे अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने युवती को गोली मार दी। युवती को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और युवती के बयान लिए।
युवती ने पुलिस को बताया कि नमन रैकवार नामक युवक जो कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है। उसने दूधिया बड के पास मुझे गोली मारी है। एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल 3 टीमों का गठन कर आरोपी युवक की तलाश के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर शुभम महतो ने बताया कि एक 20 वर्षीय युवती को पेट में गोली मारी गई है। युवती की हालत स्थिर है पेट पर एक ही गोली का निशान है और पेट में गोली होने की संभावना है। इसलिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |