Advertisement
शहडोल । जिले के बुढार थाना क्षेत्र में जरवाही सोन नदी पुल के नीचे रविवार सुबह नवजात बच्चे का शव मिला है। जिसे देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात की उम्र लगभग तीन दिन बताई जा रही है। पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि रविवार सुबह गांव के लोग नदी में नहाने पहुंचे थे, तभी पानी में उतरता हुआ नवजात का शव देखा और पुलिस काे जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी से शव को बाहर निकला और अपने कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को देखने के बाद वहा पहुंचे पुलिसकर्मियों के अनुसार पानी में मिले नवजात का जन्म लगभग तीन दिन पहले हुआ होगा, हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पुलिस ने पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। शव के पीएम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। नवजात यहां कैसे पहुंचा और किसने यहां उसे फेंका हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |