Advertisement
मंदसौर । जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के गुराड़िया नरसिंह गांव में एक 6 साल के बच्चे का शव कुएं में मिला। बच्चा रविवार दोपहर से गायब था, उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
एसआई बापूसिंह बामनिया ने बताया की गुराड़िया नरसिंह निवासी 6 वर्षीय बालक तरुण पिता अशोक मकवाना 3 नवंबर को दोपहर ढाई बजे से गायब था। परिजनों ने गांव में काफी तलाश किया, लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो शाम को पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अपहरण का केस रजिस्टर्ड कर तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान बच्चे के घर से 200 मीटर दूर कुएं में बच्चे की चप्पल तैरती मिली। माता-पिता से तस्दीक करवाई गई।
इसके बाद मोटर से कुएं का पानी निकाला गया। रात 12 बजे कुएं का पानी निकालना शुरू हुआ और सोमवार सुबह 7 बजे बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार कुएं के पास निकलने के लिए संकरी जगह है। संभवत बच्चा कुएं के पास से गुजर रहा होगा और इसी दौरान उसका पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |