Advertisement
सतना । जिले के कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक महिला की घर के अंदर ही कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई। परिवार के सदस्य घर में गाेवर्धन पूजा की तैयारी कर रहे थे, इस दाैरान वारदात काे अंजाम दिया गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या का संदेह घर से लापता मृतका के जेठ के बेटे पर जताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार कोठी थाना अंतर्गत ग्राम रमपुरा में शनिवार सुबह 35 साल की महिला सुनैना यादव की हत्या कर दी गई। उसके सिर ,गर्दन और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। सुनैना का खून से लथपथ शव घर के आंगन में ही पड़ा था। बताया जा रहा है कि घर में गोवर्धन पूजा की तैयारी चल रह थी। तभी अचानक सुनैना की चीख सुनकर जब घर के लोग वहां पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ी थी और आसपास खून फैला हुआ था। सूचना मिलने पर कोठी थाना प्रभारी श्वेता मौर्य मौके पर पहुंचीं। उन्होंने साइबर टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए घर के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि मृतका के जेठ का बेटा लापता है। उसका मोबाइल और उसकी चप्पलें भी घर पर ही घटनास्थल के पास पड़ी थीं लेकिन वह गायब था। पुलिस को यह भी पता चला कि उसका दो तीन दिन पहले सुनैना से किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। संदेह जताया जा रहा है कि उसने ही वारदात को अंजाम दिया हो सकता है। हालांकि, पुलिस तमाम अन्य बिन्दुओं को भी ध्यान में रख कर जांच कर रही है। साइबर टीम को भी जांच के लिए रमपुरा बुलाया गया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |