Advertisement
भिंड । भिंड शहर के देहात थाना क्षेत्र में ससुराल आए दामाद को थप्पड़ मारने पर एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दी। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार बीरमपुरा गांव में रहने वाले रतन जाटव के घर दामाद सौरभ मल्होत्रा और बेटी आरती आई हुई थी। शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे दामाद सौरभ घर के पास ही बाथरुम के लिए जा रहा था, तभी पड़ोसी छेदीलाल जाटव से विवाद हो गया। इसके बाद छेदीलाल और उनके परिवार के लोगों ने सौरभ को गालियां देना शुरू की और चांटा मार दिया । दामाद को थप्पड़ मारने के बाद दूसरा पक्ष बात करने के लिए पहले पक्ष के घर पहुंचा। इसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। जिसके बाद छेदीलाल ने दुनाली बंदूक से फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों के मुताबिक मारपीट की घटना के दौरान छेदीलाल दुनाली बंदूक लेकर आया जिससे गोली चलाई गई। गोली चलते ही छर्रे से इस घटना में आरती नवीन और आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए। नवीन और आनंद के पैरों में गोली के छर्रे लगे है। सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
टीआई मुकेश शाक्य का कहना है कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर देहात थाना पुलिस पहुंच गई है। पुलिस घटना स्थल का मौका मुआयना कर रही है जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |