Advertisement
कटनी । दीपावली पर्व के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह स्लीमनाबाद तलैया के पास एक अर्धनग्न युवक की रक्त रंजित आधी जली लाश पाए जाने से समूचे क्षेत्र में खलबली मच गई। युवक की हत्या किए जाने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तो चारों तरफ खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी।
थाना प्रभारी अखिलेश दहिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्लिमनाबाद गांव स्थित शासकीय अस्पताल के पास मौजूद तलैया मरघटाई के समीप शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने खून से लथपथ एक युवक की अर्धनग्न लाश देखी, जिसके बाद यह खबर समूचे क्षेत्र में फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया एवं थाने का बल माैके पर पहुंचा। शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ प्रतीत हो रहा है। इसके साथ ही ऐसा लगता है जैसे हत्या करने के बाद उसे जलाने का भी प्रयास किया गया है। अर्धनग्न अवस्था में मौजूद युवक की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की जाना प्रतीत हो रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं की जा सकी थी। पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान करने के साथ-साथ हत्या से जुड़े मामले को उजागर करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |