Advertisement
जबलपुर। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और उनके छोटे भाई पर बदमाशों ने मंगलवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की। कंधे में गोली लगने से छोटा भाई घायल हो गया। वहीं डॉक्टर ने किसी तरह छुप कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि 3 अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में देर रात 11 बजे जबलपुर-भोपाल हाईवे का है। छिंदवाड़ा के रहने वाले दीनू डोंगरे (37) एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। सिविल जज का एग्जाम देने के लिए कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा से जबलपुर आए थे। यहां वाे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट बड़े पदस्थ अपने बड़े भाई डॉ. रविशंकर के पास रुके थे। मंगलवार रात को दाेनाें भाई खाना खाने के बाद देर रात 11 बजे कार क्रमांक एचआर 26 सीएम 0431 से जबलपुर-भोपाल हाईवे पर घूमने निकले। बायपास पर सड़क किनारे कार खड़ी कर दोनों भाई बात करने लगे। इसी बीच बाइक पर तीन नकाबपोश आए और दोनों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी।
घायल दीनू डोंगरे ने बताया कि देर रात अंधमुख बाईपास में बिट्टू ढाबे के आगे अपने भाई की कार में था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 3 नकाबपोश पहुंचे और दो फायरिंग की। पहली गोली ड्राइवर वाली जगह में लगी। दूसरी गोली उसके कंधे पर लगी। जैसे ही कार स्टार्ट की तो हमलावरों ने फिर से तीन फायर किए और भोपाल रोड की तरफ भाग निकले। वहीं घायल के भाई डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि हम कार के अंदर बैठे थे। अचानक फायरिंग हो गई। डॉ. रविशंकर ने अंदेशा जताया है कि हमलावर उन पर फायरिंग करने आए हो सकते हैं क्योंकि वारदात से थोड़ी देर पहले वे ही कार चला रहे थे। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बयान दर्ज करके पुलिस हमलावरों को तलाश रही है। सीएसपी समेत भेड़ाघाट थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया है।
वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में गोली चलने की घटना सामने आई है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि शंकर उइके का भाई परीक्षा देने आया था। दोनों रात में घूमकर आ रहे थे। कार खड़ी कर रस्ते में रुके थे। तभी कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। घायल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की तलाश कर कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |