Advertisement
छिंदवाडा । जबलपुर लाेकायुक्त ने मंगलवार काे छिंदवाड़ा जुन्नारदेव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आराेपित पशु चिकित्सक ने एक गौ सेवक से राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 45 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 25 हजार रुपए कमीशन के तौर पर मांगे थे। जिसकी शिकायत फरियादी ने लाेकायुक्त काे की थी। डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी अनुसार जमकुंडा के गौ सेवक सुरेश यदुवंशी ने जबलपुर लाेकायुक्त काे शिकायत की थी। उन्हाेंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 45 हजार मिलने थे जिसको लेकर वह लंबे समय से डॉक्टर के चक्कर काट रहा था। डॉक्टर का कहना था कि मुझे 25 हजार रुपए कमीशन दो उसके बाद प्रोत्साहन राशि तुम्हें दी जाएगी। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई। सुरेश यदुवंशी ने मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया था। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त जबलपुर टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों की टीम बनाकर आराेपित पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल काे 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथाें पकड़ा। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |