Video

Advertisement


इस्लामपुरा में एक मकान में विस्फोट
morena, Explosion,Islampura

मुरैना । जिले के इस्लामपुरा क्षेत्र में शनिवार दाेपहर काे एक मकान में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था के मकान भरभराकर जमीदाेज हाे गया। साथ ही आसपास के तीन मकान और क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं। पुलिस व नगर निगम का अमला रेस्क्यू करने में लगा हुआ है। रेस्क्यू टीम ने एक महिला को बाहर निकाला है। अभी यह भी साफ नहीं हुआ है कि विस्फोट किस वजह से हुआ है। हालांकि मोहल्ले के कुछ लोगाें का कहना था सिलेण्डर में विस्फोट हुआ है। लेकिन कुछ लोगाें का कहना है कि मकान में पटाखे बनाए जाते थे और उन्हें स्टोर कर रखा हुआ था। उनमें आग लगने से विस्फोट हुआ।

 

जानकारी अनुसार घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। इस्लामपुरा में रहने वाले गजराज राठौर के मकान में शनिवार काे विस्फोट हो गया। जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गजराज के बगल के दोनों घर व पीछे बना घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। रेस्क्यू टीम ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है। पुलिस का कहना है कि मकान के अंदर एक सिलेंडर फट गया। यहां पटाखे भी रखे थे। सिलेंडर से पटाखे में आग लगी और पूरा मकान गिर गया। इस भयंकर विस्फोट में आगे पीछे के दो-तीन मकान और चले गए हैं। इस्लामपुरा में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ है, उसमें टेंट के सामान के साथ पटाखे भी रखे हुए थे। साथ ही रसोई गैस के सिलेंडर भी रखे थे।

 

मुरैना एसपी समीर सौरभ का कहना है कि अभी सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना प्राप्त हुई है। एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इसके साथ ही दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है। एक महिला को इसमें से निकाल लिया गया है अगर और कोई भी दबा होगा तो उसे भी निकाला जा रहा है। रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रशासन ने एसडीआरएफ को भी बुलाया है जिससे रेस्क्यू आपरेशन में तेजी लाया जा सके। शीघ्र ही यह रेस्क्यू पूरा कर लिया जाएगा। मकान मालिक द्वारा दो लोगों के दबे होने की सूचना दी गई है। उम्मीद है कि हम उन्हें सुरक्षित निकाल लेंगे। विस्फोट किन कारणों से हुआ है, इसकी जांच चल रही है। शाम तक पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।

 

 

Kolar News 19 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.