Advertisement
रीवा । जिले के त्योंथर तहसील अंतर्गत सोहागी थाना क्षेत्र में राजापुर पुल से लापता 23 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को टमस नदी से बरामद कर लिया गया। युवक पेशे से ऑटो ड्राइवर था। परिजनों को आशंका है कि उसने नदी में खुदकुशी करने के लिए छलांग लगाई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू की। करीब 35 घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया।फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
दरअसल, त्यौंथर तहसील क्षेत्र के चिल्ला गांव का रहने वाला 23 वर्षीय युवक मनीष गुप्ता रविवार की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच अपना ऑटो लेकर राजापुर पुल में पहुंचा। यहां से वह लापता हो गया। ऑटो से युवक का मोबाइल और स्लीपर बरामद हुई थी। युवक देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की तो उसका ऑटो नदी के पुल पर खड़ा मिला। तब से ही लगातार पुलिस युवक की तलाश के लिए एसडीईआरएफ की मदद से नदी में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। कड़ी मशक्कत और 35 घंटे से अधिक मेहनत के बाद आखिरकार युवक का शव बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने कहा कि युवक ने ये कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया। इसकी जांच की जा रही है। परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |