Video

Advertisement


बाेरी में बंद मिली नवजात की माैत महिला हिरासम में
bhopal, Dead body , newborn

भोपाल । राजधानी भाेपाल में एक दिन पहले बाेरे में नवजात की गुरुवार काे माैत हाे गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया स्थित मॉर्चुरी भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बच्ची को फेंकने वाली संदेही महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आराेपित नर्स है और उसने एक नाबालिग की डिलीवरी करवाई थी। लड़की के परिजनाें ने बदनामी के डर से नवजात को ठिकाने लगाने का जिम्मा नर्स को ही दिया था। उसने बाग उमराव दुल्हा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे नवजात को फेंक दिया था। पुलिस छात्रा के परिजन से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके बॉयफ्रेंड की भी तलाश कर रही है।

 

 

 

दरअसल, बुधवार सुबह ऐशबाग के बाग उमराव दुल्हा इलाके में एक बोरी में बंधी नवजात बच्ची मिली थी। इलाके से गुजर रहे लोगों ने उसकी आवाज सुनकर बोरी को खोला। उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को कस्टडी में लिया और कमला नेहरू अस्पताल भेजा। पुलिस की जांच में मासूम को फेंकने वाली महिला के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। वीडियो में एक महिला घटनास्थल के करीब दिखाई दी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर की थी। उसी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है जो नर्स है। वह नवीन नगर ऐशबाग में रहती है।

 

 

 

आराेपित नर्स आसमां खान ने 17 साल की लड़की की डिलीवरी कराई थी। डिलीवरी के लिए परिवार ने नर्स आसमां को 60 हजार रुपए एडवांस दिए थे। नाबालिग 11वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है, जिसका बरखेड़ी में रहने वाले युवक से अफेयर चल रहा था। पुलिस छात्रा के परिजनाें से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके बॉयफ्रेंड की भी तलाश कर रही है। इस मामले में ऐशबाग पुलिस ने बीएनएस की धारा 93 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि धाराएं और बढ़ाई जा सकती हैं। धारा 93 के तहत अगर पेरेंट्स या पालन-पोषण करने वाले 12 साल से कम उम्र के बच्चे को त्यागने के इरादे से किसी भी जगह पर छोड़ेंगे तो उसे कारावास और जुर्माने की सजा से दंडित किया जा सकता है।

 

Kolar News 10 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.