Advertisement
भोपाल । राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाने के नजदीक शनिवार रात को एक डंपर ने एक्टिवा सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। रविवार सुबह पाेस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी तरफ परिजनाें ने शव लेने के बाद उसे अयाेध्या चाैराहे पर रखकर प्रदर्शन किया आैर चक्काजाम कर दिया। परिजनाें का आराेप है कि पुलिस ने आराेपित चालक काे पकड़ने के बाद छाेड दिया। इसके साथ ही आक्राेशित लाेगाें ने म ृतक के परिजनाें काे मुआवजा देने की मांग भी की।
जानकारी के अनुसार आकाश पुत्र कैलाश गुजराती (18) एच सेक्टर अयोध्या नगर अपने दोस्त के साथ शनिवार रात करीब 11 बजे एक्टिवा से घर जा रहा था। आकाश एक वाशिंग सेंटर पर काम करता था। जैसे ही दाेनाें अयोध्या थाने के नजदीक पहुंचे वहां मिट्टी से भरे डंपर ने उनकी एक्टिवा काे जोरदार टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठे आकाश की मौत हो गई। मृतक इकलौता बेटा था। मृतक के पिता कैलाश ने बताया कि हादसे के बाद पास में मौजूद डायल 100 ने पीछा कर आरोपी चालक को पकड़ लिया था। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि हादसे के बाद घायल नीतेश को पुलिस वाहन से अस्पताल तक नहीं पहुंचाया गया था। बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं रविवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस समझाइश देने पहुंची थी। मृतक के मामा संजय ने बताया कि क्रिया-कर्म के लिए 25 हजार रुपए मिले हैं। हम उचित मुआवजा दिलाने और आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं। अयोध्या नगर थाना प्रभारी महेश लिल्लारे ने बताया कि आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। डंपर को भी जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया गया है। आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |