Advertisement
कटनी । कटनी जिले के रीठी थाना अंतर्गत ग्राम तिलगवा में पंचायत सचिव को शुक्रवार लोकायुक्त ने पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी अनुसार नाम आरोपित सुरेंद्र मोहन मिश्रा स्वर्गीय जगदीश प्रसाद मिश्रा उम्र 54 वर्ष सचिव ग्राम पंचायत देवरी कला ग्राम तिलगाव थाना रीठी जिला कटनी है जो की आवेदक महपाल चौधरी पुत्र लोकनाथ चौधरी उम्र 25 वर्ष ग्राम देवली कला थाना रीठी जिला कटनी से 5000 (पांच हजार रूपए) ले रहे था, तभी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र रीठी के पास आरोपित द्वारा आवेदक महपाल चौधरी को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त भुगतान के लिए एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से मिलने वाली 49,000 राशि निकलवाने हेतु दोनों कार्य के लिए ग्राम पंचायत सचिव देवरी कला सुरेंद्र मोहन मिश्रा द्वारा 5000 रिश्वत की मांग की गई थी, जिसे शुक्रवार को यह राशि लेते हुए पकड़ा गया।
टीम में निरीक्षक रेखा प्रजापति, मंजू किरण तिर्की, नरेश बेहरा एवम 4 अन्य सदस्य शामिल थे।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |