Advertisement
उमरिया । जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में पदस्थ डॉक्टर राजेन्द्र मांझी को तीन हजार की रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रीवा लोकायुक्त डी एस पी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि उमरिया जिले के तहसील मानपुर ग्राम चिल्हारी निवासी वीरेन्द्र कुमार यादव के भतीजे बाली यादव की मौत लगभग डेढ़ माह पूर्व पानी मे डूबने से हुई थी जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में पदस्थ मेडिकल आफिसर डॉक्टर राजेन्द्र मांझी द्वारा फरियादी से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। इस बात का सत्यापन रीवा लोकायुक्त एस पी गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया। जिसमें आरोपित डॉक्टर द्वारा 3 हजार रुपये रिश्वत पहले ले ली गई थी और 3 हजार रुपये रिश्वत गुरूवार को देने के लिए अपने कार्यालय कक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में हमारी टीम द्वारा 3 हजार रुपये लेते हुए ट्रैप किया गया।
प्रमेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उप अधीक्षक राजेश खेड़े सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाही की गई है। गौरतलब है कि धरती का भगवान कहे जाने वाले लोग जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के बदले रिश्वत की मांग करते हैं और पकड़े जाते हैं तो ऐसे में लोगों का न्याय पर से भरोसा उठ जाता है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |