Advertisement
बड़वानी । मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लाेकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी भ्रष्ट अधिकारी आैर कर्मचारी सबक नहीं ले रहे है। ताजा मामला बडवानी जिले का है। यहां इंदाैर लाेकायुक्त ने भोजन के बिलों के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे प्रबंधक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लाेकायुक्त द्वारा नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी अनुसार इंदाैर लाेकायुक्त काे शिकायत मिली थी। जिसमें फरियादी पिंकी पवार पत्नी घनश्याम पवार ने लाेकायुक्त काे बताया कि वह उसके द्वारा मां वैष्णवी स्व सहायता समूह का संचालन किया जाता है। जिसके तहत आवेदिका द्वारा स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बड़वानी में प्रशिक्षणरत महिला एवं पुरुषों के भोजन के लिए कैंटीन संचालन किया जाता है। इसमें प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को सुबह का नाश्ता दोपहर एवं शाम को भोजन प्रदान किया जाता है। स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अंजड का प्रबंधक सौजन्य जोशी पुत्र अशोक जोशी निदेशक (मूल पद बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक स्केल 2) निवासी मकान नंबर 44 एमआईजी कॉलोनी धार है। फरियादी ने अराेप लगाया कि उसने माह जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रदान किए गए भोजन की राशि एक लाखा 93 हजार 167 रुपये के बिल स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रस्तुत किए गए। बिलों के भुगतान के बदले सौजन्य जोशी ने 48 हजार रुपये कमीशन की मांग की। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई। जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर लाेकायुक्त ने आराेपित काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई। याेजना अनुसार साेमवार काे फारियादी पिंकी रिश्वत की पहली किस्त के दस हजार रुपये लेकर साैजन्य जाेशी काे देने उनके घर गई, जहां उसकी पत्नी जागृति जोशी को लाेकायुक्त ने दस हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया। कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त टीम में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, इंस्पेक्टर राजेश ओहरिया, विक्रम चौहान, आरक्षक कमलेश परिहार, सतीश यादव, विजय कुमार, आदित्य भदौरिया एवं शेर सिंह ठाकुर शामिल रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |