Advertisement
सागर । सागर जिले के गौरझामर व देवरीकलां के बीच चीमाढाना के पास गुरूवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के लिए बता दें कि सागर के नेशनल हाईवे-44 पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए, वहीं कंटेनर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था एवं कंटेनर नरसिंहपुर से सागर की ओर आ रहा था। इसी दौरान चीमाढाना के पास यह हादसा हो गया। हारसा होने के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
देवरी पुलिस के अनुसार मृतक हरियाणा निवासी 35 वर्षीय नसीम व 18 वर्षीय फरमान खान बताया जा रहा हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |