Video

Advertisement


43 घंटे बाद मिले डूबे दोनों युवकों के शव
morena,   two drowned youths, found after 43 hours

मुरैना। गत शुक्रवार को थाना कैलारस के खेड़ा कला गांव के किनारे बह रहे गुरहा नाले में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने के कारण उसमें डूबे हुए दो युवकों के शव रविवार की सुबह 5 बजे ग्रामीणों की खोज में झाडिय़ां में फंसे हुए पाए गए। सूचना पाकर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा एवं शवों को कैलारस अस्पताल में लाकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात प्रशासन द्वारा उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए।

उल्लेखनीय है की गत शुक्रवार को कैलारस से सिंगरौली के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली में शटरिंग का सामान भरा हुआ था। रास्ते में गुरहा नाले पर 5 फुट पानी ऊपर बहने के बावजूद भी चालक ने उसमें से वाहन निकालने का प्रयास किया। सड़क का अंदाजा पानी में नहीं लगने से ट्रैक्टर का पहिया मुंडी से टकराते हुए नीचे उतर गया, जिसके कारण यह ट्रैक्टर गुरहा नाले में पलट गया। बताया जाता है कि यह गुरहा नाला 20 फुट गहराई में चलता है। ट्रैक्टर पर चालक के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। हादसे के बाद चालक केदारनाथ धाकड़ किसी प्रकार तैर कर बाहर आ गया, परंतु उस पर बैठे हुए दो युवकों का कहीं पता नहीं चल पा रहा था। इन की खोज में स्थानीय गोताखोर, पुलिस प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की मदद भी ली गई । 32 घंटे चली कवायत में एसडीआरएफ को मृतकों को खोजने में सफलता नहीं मिल पाई एवं यह टीम शनिवार की शाम को ही मुरैना वापस हो गई। हालांकि प्रशासन का कहना था कि एसडीआरएफ की टीम आज रविवार को पुन अपनी सर्चिंग चालू करेगी। परंतु आज रात को पानी का बहाव कम हो गया था और गांव वालों ने उन्हें अपने स्तर से किनारे किनारे खोजबीन की। ग्रामीणों ने इस नाले के दोनों और 1 किलोमीटर तक इन्हें ढूंढने का प्रयास किया। ग्रामीणों की खोज में आज रविवार को सुबह 5 यह दोनों युवकों के शव झाडिय़ां में फंसे हुए पाए गए। समझा जाता है कि युवक गुरहा नाले में गिरकर तेज बहाव के कारण आगे बह गए और इन झाडिय़ां में फंस गए। हो सकता है इन्होंने निकलने का प्रयास किया होगा। परंतु कटीली झाडिय़ां होने की वजह से यह इसमें से नहीं निकाल पाए और मौत के गाल में समा गए। गुरहा नाले में गिरे हुए ट्रैक्टर ट्राली को कल शनिवार को हाइड्रोलिक मशीन के जरिए की सहायता से बाहर निकाल लिया गया था। यह भी बताया जाता है कि डूबे हुए युवक कमलेश कढेरा निवासी आंतरी कैलारस और गजेंद्र धाकड़ निवासी कलुआ पुरा दोनों ही अविवाहित थे। झाडिय़ो में फंसने के कारण इन युवकों के शव काफी घाव ग्रस्त हो गए थे। खेड़ा कला के पास बहने बाले इस नाले में डूबे इन युवकों की मौत पर मुआवजा के सवाल पर तहसीलदार कैलारस विश्राम सिंह बघेल ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक किसी प्रकार का मांग पत्र नहीं दिया है। पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर लिया गया है विवेचना की जाएगी एवं विवेचना के आधार पर इनके लिए सहायता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर ही कार्यवाही की जा सकेगी।

Kolar News 15 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.