Advertisement
सागर । जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक महिला ने अपने आठ साल के बेटे का गला घोंट दिया और डेढ़ साल की बेटी को जहर देकर खुद फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की माैत हो गई। वहीं, मासूम बच्ची का गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में मां और बेटे का एक साथ ही पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र ने मातम का माहौल है।
जानकारी अनुसार गढ़ाकोटा कस्बे में रामबाग वार्ड निवासी रीना पटेल पत्नी नीजर पटेल ने बीती रात अपने 8 साल के बेटे का गला घोंट दिया। इसके बाद डेढ़ साल की बेटी परी को जहर देने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजनाें ने जैसे ही देखा तुरंत तीनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद महिला और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बच्ची को गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारण की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र ने मातम का माहौल है। मृतिका के भाई राहुल ने मीडिया से बात करते हुए हत्या की आशंका जताई है और मामले में पुख्ता जांच करने की मांग की है। वहीं, गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सूचना लगते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना स्थल की एफएसएल जांच कराई गई है। पुलिस को मृतका के कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम करके दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की जांच शुरू कर दी है। क्योंकि, जांच अभी प्रारंभिक अवस्था में है, इसलिए मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |