Advertisement
उमरिया । जिले के इंदवार थाना अंतर्गत आने वाली अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सुखदास में हाई स्कूल के मैदान में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
ग्राम सुखदास के कछरा टोला निवासी विवेक सिंह ने बताया कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है, विवेक ने बताया कि बुधवार को मेरा भाई उमरिया बकेली का बाजार करने गया था वहां से लौट कर घर नही आया गुरूवार सुबह हाई स्कूल की बाउंड्री के पास लाश पड़ी मिली और उसके शरीर में बिजली के खम्भे से अर्थिंग वाली तार बंधी मिली। बताया जा रहा है कि शाम को इसके साथ बेरहमी से मार-पीट की गई जिसके निशान भी शरीर में हैं, जब रात में घर नहीं आया तो इसके पिताजी फूल सिंह इसको तलाशने गए तो बंधा टोला में दुकान वाले ने बताया कि शाम को करीब 5 बजे यहीं पर इंद्रजीत को टंटी सिंह और छोटे लाल कोल बेरहमी से मार रहे थे जिसे हम लोग मिलकर उसको छुड़ाया। फिर नही मालूम ये लोग कहाँ गए, रात 11 बजे तक तलाश किये जब नही मिला तो घर आ गए गुरूवार सुबह पता चला कि सुखदास हाई स्कूल की बाउंड्री में मृत अवस्था में पड़ा है। साफ जाहिर होता है कि हत्या करके लाश को फेंका गया है, परिजनों को कहना है कि जांच कर आरोपितों के कड़ी खिलाफ कार्यवाई की जाए और न्याय मिलना चाहिए।
वहीं इस मामले में अमरपुर चौकी प्रभारी विजय सेन ने बताया कि सूचना पर देहाती नालसी लेकर 0 पर मर्ग कायम कर लिया गया है, अभी बिजली विभाग वाले को बुलवाया हैं, जांच कर रहे हैं, परिजनों के बताए अनुसार जिन पर शक है उनसे पूछताछ भी की जा रही हों, वहीं पोस्टमार्टम होने और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |