Advertisement
कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गायत्री नगर बाबा घाट नदी में मंगलवार की दोपहर एक युवक की उतराती हुई लाश देखे जाने से समूचे क्षेत्र में खलबली मच गई। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाने की खिरहनी चौकी पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची। शव को नदी से निकालने के बाद पुलिस ने मृत्यु के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए खिरहनी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया की मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने बाबा घाट नदी में शव उतराते हुए देखा।
राहगीरों की नजर जब पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नदी में तैर रहे शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान एनकेजे थाना अंतर्गत मुंगाबाई कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय किशन झारिया के रूप में उसके पुत्र के द्वारा की गई है।
खिरहनी चौकी प्रभारी श्री सिंह ने कहा की पुत्र के बताए अनुसार शव का परीक्षण कराते हुए मौत के कारणों की जांच की जा रही। नही दर्ज कराई गुमशुदगी पुलिस के मुताबिक किशन झारिया के पुत्र ने जानकारी देते हुए कहा की किशन शराब पीने का आदी था। सात सितंबर को भी वह शराब के नशे में चूर था।शराब के नशे में अक्सर लापता हो जाने के कारण उन्होंने किशन के गायब होने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं करवाई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |