Advertisement
राजगढ़ । राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात ग्राम पीपल्याबाग जोड़ के समीप फौजी ढ़ाबा के सामने भोपाल से ब्यावरा तरफ जा रही तेज रफ्तार आई-10 कार ने सात गौवंश को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर मामले को शांत किया।
पुलिस के अनुसार भोपाल से ब्यावरा तरफ जा रही आई-10 कार क्रमांक एमपी 04 सीएल 6951 ने हाइवे पर बैठे गौवंश को एक के बाद एक को रौंद दिया, जिसमें सात गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने दर्दनाक हादसे को देखकर हाइवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर मामले को शांत किया और मामले में जांच शुरु की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |