Advertisement
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र से एक सितंबर को कृषि उपज मण्डी पिछोर में दो सगे भाईयों अजय और विजय की हत्या मामले में पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पिछोर के रहने वाले अजय और विजय नाम के दो सगे भाइयों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस को एक दर्जन से ज्यादा लोगों की तलाश थी। फरियादी पवन घावरी पुत्र सीताराम घावरी निवासी पुरानी गल्ला मंडी बड़ा बाजार पिछोर की रिपोर्ट पर थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 419/24 धारा 103(1), 109, 115(2), 296, 191(2), 191(3), 190, 351(3), 125 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के पश्चात तत्काल ही पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी पिछोर को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के आरोपित अमर घावरी, सौरभ घावरी, संतोष घावरी, सागर घावरी, मनीष घावरी एक अल्टो से खनियाधाना तरफ से दविया कलाँ वाले रास्ते नया चौराहा से होते हुए झांसी तरफ भाग निकलने वाले है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिहं व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरी विनोद यादव मय फोर्स के आरोपीगण को दबियाकलाँ रास्ते पर बने बुधनी नदी की पुलिया पर घेराबंदी कर मय अल्टो कार को पकड़ा जिसके पास से कार, एक मोटर साइकिल व दो रायफल, एक देशी अदिया तथा तीन जिन्दा कारतूस जब्त किये गये।
विदित हो कि एक सितंबर को भी शेर सिंह के परिवार का विवाद अजय और विजय के साथ हो गया था, जिसके बाद शेर सिंह और उसके परिवार के सदस्यों ने दोनों भाइयों पर उन्हीं के घर के सामने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जब दोनों भाई हमले में अधमरे हो गए तो बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |