Video

Advertisement


श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी चार लोगों की मौत
damoh, Tractor trolley ,devotees overturned

दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र में सोमवती अमावस्या पर जटाशंकर धाम में दर्शन करने के रहे जा रहे एक श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें छह लोगों की हालत गंभीर है। 

 

 

 

पुलिस के मुताबिक पथरिया के घूघश गांव से ग्रामीणों का एक जत्था रविवार देर शाम छतरपुर के बड़े जटाशंकर धाम दर्शन करने के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे फतेहपुर गांव के पास चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में हेमेंद्र आदिवासी (10) और छोटी बाई (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मण आदिवासी (17) और गंजली बहू (50) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर चालक परम लोधी (45), चित्तर राजगौंड (11), कल्पना (10), बल्ला आदिवासी (12), कुंवर आदिवासी (20) और ममता (40) की हालत गंभीर है।

 

 

 

हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। उन्होंने मृतकों के परिजन को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।

 

 

 

कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि ग्राम घूघश के रहने वाले मनु राजगौड़ ने कुछ दिन पहले ही नया ट्रैक्टर खरीदा था। मान्यता के मुताबिक, परिजन नया वाहन खरीदने पर तीर्थ स्थान पर दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर ये सभी फतेहपुर के पास पहुंचे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। ट्राली में सवार लोग ट्राली के नीचे ही दब गए। हालांकि, मनु राजगौड़ इनके साथ नहीं थे। वे किसी काम से गांव में ही रुके थे।

 

 

 

पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटेल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक के माध्यम से कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र पथरिया के ग्राम घूघश से जटाशंकर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से चार लोगों की असमय मृत्यु का समचाार अत्यंत ह्रदयविदारक है। उन्होंने ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति देने की कामना की है।

 

Kolar News 2 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.