Advertisement
शिवपुरी । जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में मीट की दुकान के पास ही एक और दुकान खोलने को देकर हुए विवाद में रविवार देर रात दाे भाइयाें की घर में घुसकर गाेली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 17 लाेगाें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मामला पिछोर थाना क्षेत्र का है। यहां कस्बे में दाे भाई विजय घावरी (40 साल) और अजय घावरी (35 साल) कृषि उपज मंडी के बाहर कई सालों से मीट की दुकान का संचालन करते थे। हाल ही में उन्हीं के समाज के शेरसिंह घावरी और उसके बेटों ने वहीं पर एक नई मीट की दुकान खोल ली थी। जिसकाे लेकर दोनों पक्षों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार देर शाम काे भी दुकान खाेलने काे लेकर दाेनाें पक्षाें में झगड़ा हुआ था। लोगों के शांत कराने के बाद अजय और विजय अपने घर आ गए। इस दौरान रात करीब 8 बजे सागर, संतोष, अमर, मनीष, सौरभ घाबरी और उनके पिता शेर सिंह सहित 17 लाेग हाथों में कट्टे लेकर अजय व विजय के घर पहुंच गए। आरोपितोंं ने पहले तो दोनों भाइयों सहित उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। उसके बाद अजय और विजय को गोली मार दी। हत्या के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |